
पैरोल पर सरेंडर हुए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा जेल से हुए रिहा
सुबह 4:00 बजे चुपके से किया गया रिहाई
बिहार के धाकड़ एवं बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन को गुरुवार के सुबह 4:00 बजे सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है। उनकी रिहाई दोपहर में होनी थी। उनके रिहाई सुबह में इसलिए की गई क्योंकि दोपहर के टाइम में उनके बहुत सारे चाहने वाले स्वागत करने वाले एवं मीडिया कर्मी होते जिसके कारण से भगदड़ मच सकती थी| इसलिए उनकी रिहाई की प्रक्रिया की कागजी कार्रवाई रात में ही पूरी कर ली गई और उन्हें सुबह 4:00 बजे रिहा कर दिया गया
आनंद मोहन ने 26 अप्रैल को 15 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद आत्मसमर्पण किया था| पैरोल सरेंडर होते ही जेल में रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
डीएम जी कृष्णैया के हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने उस उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई थी| इसके तहत उन्हें 14 साल की सजा हुई थी| आनंद मोहन ने सजा पूरी कर ली थी| लेकिन मैन्युअल के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी की हत्या के मामले में दोषी पाया जाता है तो उसे मरने तक जेल में ही रखा जाता है| परंतु नीतीश सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया। गुरुवार के दिन आनंद मोहन समेत 27 दोषियों को सोमवार तक रिहाई करने का आदेश दिए गए हैं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments