बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर शुरू

बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर शुरू

बेगूसराय में मारा गया बटोहिया

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
एसटीएफ और बिहार पुलिस ने बटोहिया को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा. इस पर अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसी के जवाबी कार्रवाई में बटोहिया को मार गिराया गया

encounter

Read More Sex scandal resurfaces behind MGCU walls, Began haunting Varsity Management

  बेगूसराय में बिहार पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात अपराधी बटोहिया को मार गिराया है. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बटोहिया अपने गांव में ही मौजूद है. इसी आधार पर एसटीएफ और बिहार पुलिस ने बटोहिया को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा. इस पर अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसी के जवाबी कार्रवाई में बटोहिया को मार गिराया गया.

बटोहिया इलाके का कुख्यात अपराधी था और उस पर कई संगीन मामले दर्ज थे. उसकी तालश पुलिस को काफी समय से थी. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों के मुताबिक बटोहिया पुलिस के सामने सरेंडर करने गया था. इसके बावजूद पुलिस ने उसको घेरकर मार डाला. घटना को लेकर इलाके में तनाव बरकरार है. वहीं कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

लोगों का कहना है कि पुलिस के सामने सरेंडर करने के बावजूद उसका एनकाउंटर किया गया है.इस एनकाउंटर को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोग इसे पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई बता रहे हैं. इस घटना में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में ग्रामीण चिंटू कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि अचानक से एसटीएफ और पुलिस गांव पहुंची. इसके बाद गांव के लोगों को उसी जगह रोक दिया. फिर पुलिस जगदीश गौतम उर्फ जयमंगला बाबा के घर से बटोही को पकड़ लिया. चिंटू व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पकड़ने के क्रम में ही पुलिस के सामने बटोही ने सरेंडर कर दिया था, पर पुलिस ने निर्मम तरीके से बटोही को गोली मार दी. इसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गयी.

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम