एक्सन में एसपी आशीष: विपिन अग्रवाल हत्याकांड में सचिन सिंह धराया, अन्य साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग तेज

एक्सन में एसपी आशीष: विपिन अग्रवाल हत्याकांड में सचिन सिंह धराया, अन्य साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग तेज

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

सागर सूरज

मोतिहारी। नव-नियुक्त पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस ने सुगौली के भटहाँ निवासी कुख्यात अपराधी सचिन कुमार सिंह को बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। सुगौली थाना क्षेत्र के भंटहा निवासी गिरफ्तार सचिन कुमार सिंह हरसिद्धि के आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड और कनछेदवा निवासी रामाकांत सिंह पर गोली चलाने के मामले में अभियुक्त है। बतया गया है कि सचिन सिंह इस मामले के अलावे अन्य कई कांडो का आरोपी है और पूर्व में भी जेल जा चूका है। पुलिस ने बताया कि सचिन सिंह को मझौलिया के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। सचिन सिंह विपीन अग्रवाल और रमाकांत सिंह मामले में शूटर की भूमिका में था जिसे पुलिस घटना के बाद से ही तलाश में थी । बता दे कि दोनों घटनाओं को गत वर्ष ही अंजाम दिया गया था, जिसमे विपिन अग्रवाल की गोली मार कर तब हत्या कर दी गयी थी जब विपिन अग्रवाल हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय से लौट रहे थे। घटना में कई व्यवसायियों सहित जिले के एक भाजपा के बड़े नेता के हत्या के साजिश में शामिल रहने के भी आरोप लगे थे। भाजपा के बड़े नेता को पूछ-ताछ के लिए थाने लाये गया लेकिन आरोप है की भाजपा के एक नामचीन नेता के फोन पर उन्हें बांड पर छोड़ दिया गया।

BVCXX

ज्ञात हो कि विपिन अग्रवाल हरसिद्धि के करोड़ों की सरकारी भूमि के खरीद बिक्री को लेकर उच्च न्यायालय में कई मुक़दमे लड़ रहे थे, जिसकों लेकर कई अतिक्रमंकारी के आँखों के कांटे बने हुये थे। परिजनों और पुलिस की माने तो प्रभावित लोगों ने चन्दा इक्कठा करके शूटरों से विपिन की हत्या करवाए जाने की बात कही थी। इधर एक मामले में रामाकांत सिंह के ऊपर भी गोली चलायी गयी थी जिसमे रामाकांत सिंह घायल हुये थे। विपिन अग्रवाल की पत्नी मोनिका अग्रवाल ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण करवाई का आरोप लगाते हुये कहा था कि पुलिस हत्या में शामिल असली लोगों के बचाने का कार्य कर रही है। बिपिन अग्रवाल की हत्या के बाद बिहार में सनसनी फ़ैल गयी और अब तक दो बार बिपिन अग्रवाल के परिजनो ने सड़क पर धरना देकर असली कातिलों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ़ इनकार कर दिया, हालाँकि थानाध्यक्ष गिरफ़्तारी मामले को इनकार भी नहीं कर सके

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER