हाथ छोड़ साइकिल पर सवार हुए अशरफ अब्बासी,जानिए वजह

हाथ छोड़ साइकिल पर सवार हुए अशरफ अब्बासी,जानिए वजह

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

उत्तरप्रदेश; समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के दो दशक पुराने नेता अशरफ अब्बासी कांग्रेस को अलविदा कहकर साथियों सहित साइकिल पर सवार हो गए।

समाजवादी पार्टी के ज्वालापुर स्थित जिला कार्यालय पर कांग्रेस नेता अशरफ अब्बासी ने अपने साथियों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती है और उनका दोहन करने का काम करती है। विगत कई वर्षों से हम कांग्रेस के नेताओं को देख रहे हैं, जिनकी नियत और बातों में भेदभाव का फर्क साफ दिखाई दे रहा है। वह हमारा वोट तो चाहते हैं लेकिन हमें सम्मान देना नहीं देना चाहते, जिसके चलते हमें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।

उन्हें पार्टी की सदस्यता प्रदान करते हुए महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा हो वह अपने कार्यकर्ताओं का सिर्फ और सिर्फ उत्पीड़न करते हैं। आपस में एक दूसरे के प्रति जातिवाद व भाईचारे के बीच गहरी खाई पैदा करने का काम करते हैं।

तिवारी ने कहा कि जनता व पार्टी के कार्यकर्ता अब इनकी कार्यशैली समझ चुके हैं, इसलिए धीरे-धीरे इनसे अलग होते जा रहे हैं। जिसके चलते समाजवादी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी और चुनाव जीतने का काम करेगी। क्योंकि जनता अब विकल्प के रूप में अब समाजवादी पार्टी की ओर देख रही है और विधानसभा उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने जा रही है।

प्रदेश महासचिव डॉ. राजेंद्र पराशर व युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव दत्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में और उत्तराखंड की कुछ सीटों में जीत का परचम लहराने जा रही है।

इस अवसर पर श्रवण शंखधर, जकिया नाज, विशाल अहमद, मोहब्बत अंसारी, अनिल शर्मा, शोएब ख्वाजा, इखलाक अब्बासी, महबूब गौड़, इरफान अब्बासी, मनव्वर अंसारी, सहबान, बबलू, भूरा, खलील आदि लोग शामिल हुए।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER