कोलकाता में पांच लाख के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता में पांच लाख के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

कोलकाता; महानगर में जाली नोट तस्करी गिरोह के एक गुर्गे को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं।

सोमवार को एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेशाकुमार ने बताया कि रविवार देर शाम साउथपॉर्ट थाना अंतर्गत बाबू घाट के पास स्ट्रैंड रोड से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पांच लाख रुपये कीमत के पांच सौ के एक हजार जाली नोट बरामद किए। इस पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

उसकी पहचान 27 साल के अफताब आलम उर्फ रेहान के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोडारे थाना अंतर्गत पैरा गांव का रहने वाला है।

 पुलिस के अनुसार आफताब ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि पश्चिम बंगाल से जाली नोटों को लेकर वह उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस उससे बंगाल में उसे जाली नोट किसने दिए और उत्तर प्रदेश में कहां ले जा रहा था, के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।

Tags: #kolkata

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम