स्वघोषित प्रदेश सरपंच अध्यक्ष: अपनी रोड़ी –अपना चन्दन करवा लिया अपना अभिनन्दन

स्वघोषित प्रदेश सरपंच अध्यक्ष: अपनी रोड़ी –अपना चन्दन करवा लिया अपना अभिनन्दन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

 मोतिहारी। खुद को बिहार प्रदेश के सरपंच संघ का अध्यक्ष चुने जाने का दावा करने वाले कोटवा के जमुनिया निवासी शिवजी यादव सवालों में घिरते जा रहे है। जिले के जन- प्रतिनिधियों एवं नव- नियुक्त सरपंचों का दावा है कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति बिहार सरपंच संघ का न तो अध्यक्ष है और ना ही यह व्यक्ति सरपंच के पद पर भी किसी पंचायत से चुना गया है।

VB_CVXB

Read More SP Swarn Prabhat passes strong massages to crime lords, assures co-ordination with public   

आरोप है कि फर्जीवाड़े की हद तो तब हो गयी जब शिवजी राय ने खुद को बिहार सरपंच संघ का अध्यक्ष चुने जाने का दावा करते हुये मीडिया को भी अँधेरे में रखा और खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित भी करवा लेने में सफल रहा। फिर क्या था आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, नतीजतन जाँच में पता चला शिवजी राय जो खुद को बिहार सरपंच संघ का अध्यक्ष कहते है वे सरपंच भी नहीं है।

यही नहीं, आरोप है कि जमुनिया के रहने वाले शिवजी यादव ने अपने आस –पास के कुछ लोगों को भी अपने भाड़े –खर्चे से पटना ले गए और पटना के गाँधी मैदान में खुद के रूपये से लाये गए माला भी पहन कर फोटो को अख़बारों में प्रकाशित करवाने का कार्य कर लिया। बता दे कि जमुनिया में सरपंच पद पर लाइची देवी, पति- राम इकबाल राय चुनी गयी है।

आरोप है कि तस्वीर में नितेश कुमार उर्फ़ अभिषेक कुमार, नंदन गिरी, निरंजन कुमार और जुल्फिकार उर्फ़ गुड्डी जैसे चन्द कोटवा के आस –पास के ग्रामीणों की पहचान की जा सकती है, जो कही से कोई भी पंचायत पद के पदधारक नहीं है। ऐसे में शिवजी राय के द्वारा रचित इस कथित फर्जीवाड़े को लेकर जाँच की मांग तेज़ हो गयी है।

इधर शिवजी राय ने अपना पक्ष रखते हुये कहा की पटना मे बिहार भर के सरपंचों की बैठक संपन्न हुई थी, जिसमे उन्हें बिहार अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गयी। हालाँकि उन्होंने यह स्वीकार किया की वे सरपंच पद पर नहीं चुने गए है, फिर भी सरपंचों के हक़ की लड़ाई वे लड़ने को तैयार है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER