मैट्रिक के परीक्षार्थी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

मैट्रिक के परीक्षार्थी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

तुरकौलिया। रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपल चौक के समीप एक एलबेस्टर के रूम वाले लॉज में मैट्रिक के परीक्षार्थी ने लोहे के पाइप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसका खुलासा देर शाम को हुआ। जब उसके अन्य दो साथी परीक्षा देकर लौटे तो उनका साथी फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पूरी बारीकी से जांच किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र के किशोरी साह का पुत्र रौशन कुमार है।

 IMG20220218192606

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

उसका एक्जाम एलएनडी कॉलेज था।  परीक्षा के पहले दिन वह एक्जाम देने गया था। परीक्षा के दूसरे दिन वह रूम से करीब 8 बजे टूथब्रश खरीदने के लिए साथियों से कहकर निकला। उसका इक्जाम दूसरी सिटिंग में था। लेकिन वह एक बजे तक रूम पर नही लौटा था। उसके साथियों ने फोन लगाया तो उसका मोबाईल ऑफ बता रहा था। उनको एक्जाम देने के लिए लेट हो रहा था तो रूम में ताला बंदकर सेंटर पर चले गए। एक्जाम देकर लौटे तो ताला टूटा हुआ था। देखा तो उनका साथी फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जैसे ही यह बात मोहल्ले वालों को लगा तो भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जाता है कि मृत युवक अपने मामा के घर रहकर नोनेया हाई स्कूल में पढ़ता था। वही से उसने मैट्रिक का फॉर्म भरा था। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। ओपी प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टयता से आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों के तरफ से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम