
मोतिहारी। पुनः प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आर्य विद्यापीठ ने शैक्षिक फल प्राप्ति में शहर में अपनी परचमता को लहराया। सी बी एस सी द्वारा निर्गत परिणाम में दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम को प्राप्त किया। जिसमें दसवीं की छात्रा निकिता कुमारी एव छात्र सत्य प्रकाश कुमार ने 100% अंक व अदिति एवं गोविंद ने 99% अंक प्राप्त किया। वहीं बारहवीं में आर्य विद्यापीठ की छात्रा शिक्षा को 98.8% व छात्र धर्मेंद्र एवं नवीन को 98.20% अंक हासिल हुआ। सीबीएसई द्वारा जारी इस परीक्षा फल में दसवीं एवं बारहवीं के लगभग छात्र छात्राओं ने 90% से 100% तक प्राप्तांक हांसिल किया। यह परीक्षा परिणाम आर्य विद्यापीठ द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता का उदाहरण है।

आर्य विद्यापीठ के निदेशक रणजीत कुमार ने इस परीक्षा परिणाम को कोरोना काल में दी जाने वाली सुचारू एवं उत्तम आनलाइन एवं आफलाइन कक्षा का परिणाम बताया। निदेशक ने बताया कि आर्य विद्यापीठ एक माइक्रसॉफ़्ट स्कूल है हाईब्रिड मोड पर कक्षाओं को परिचालित कर रहा है । जिसमें नैतिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाता है।
वहीं आर्य विद्यापीठ के चेयरमैन डॉ एस पी सिंह ने दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को बधाई के साथ साथ विद्यालय परिवार को भी बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने बताया कि सही दिशा निर्देश में किया गया प्रयास सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। वहीं वहीं विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल व्याप्त है। आर्य विद्यापीठ का शुभ प्रतिफल आर्य विद्यापीठ के गुणात्मक क्रियान्वयन एवं बेहतर निर्देशन एवं परामर्श को दर्शाता है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments