
पटना। मुख्यमंत्री राहत कोष में मंगलवार को विभिन्न बोर्ड और निगम ने 117.5 करोड़ रुपये सीएम की उपस्थिति में जमा किया।बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 25 करोड़ रुपये, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 12 करोड़ रुपये, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम ने 11 करोड़ रुपये, बिहार राज्य पथ विकास निगम ने 10 करोड़ रुपये, बिहार राज्य औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार ने 10 करोड़ रुपये, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड ने 10 करोड़ रुपये, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 10 करोड़ रुपये, बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम ने 09 करोड़ रुपये, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने 05 करोड़ रुपये, बिहार राज्य आवास बोर्ड ने 05 करोड़ रुपये, बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने 04 करोड़ रुपये, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने 04 करोड़ रुपये, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने 02 करोड़ रुपये एवं बिहार ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी ने 50 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित सभी विभागों के सचिव उपस्थित थें।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments