अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान में 26 अभियुक्त गिरफ्तार

अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान में 26 अभियुक्त गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान में विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 हत्या, 02 हत्या का प्रयास एवं 03 महिला प्रताड़ना के कांड के आरोपी हैं। मुख्य गिरफ्तारियों में चिरैया थाना से नरेश मुखिया, पिता- महंगु मुखिया, ग्राम- बड़ाजयराम, थाना- चिरैया एवं ढाका थाना से गोनौर मांझी, पिता- जगरुप मांझी, ग्राम- जादोपुर नन्हकार, थाना- ढाका को हत्या तथा झरोखर थाना से विश्वनाथ प्रसाद, पिता- स्व. धर्म महतो एवं झङीलाल प्रसाद, पिता- स्व. भरत महत़ो दोनों ग्राम विशुनपुर कुनमा टोला थाना झरोखर को हत्या के प्रयास एवं ढाका थाना से जिकरूल्लाह, पिता- बाल हुसैन, जैतून खातून, पति- जिकरूल्लाह दोनों ग्राम रामजी दुबे टोला तथा नुरूल्लाह अंसारी उर्फ अमीर आलम, पिता- पीर मोहम्मद, ग्राम- गमहरिया तीनों थाना ढाका को महिला प्रताङना के कांड में गिरफ्तार किया गया है।

IMG-20220330-WA00831 साथ ही छौङादानो थाना के स्थान धरहरी से 104 किलो गाँजा बरामद कर विधिमान्य कार्यवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 10 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं। शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा मुफ्फसिल, पिपराकोठी, केसरिया, फेनहारा, ढाका, संग्रामपुर एवं रामगढवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के उपरांत 7.68 लीटर अवैध विदेशी शराब, 85.75 लीटर अवैध देशी शराब को जप्त किया गया है तथा कुल लगभग 2916 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब/पाश को विनष्ट किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 09 कांड दर्ज किये गए हैं। परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 19,500 रुपया जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है। विगत दिवस जिला अंतर्गत 02 वारंट का तामिला किया गया है। रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम