मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लानेवाली सृष्टि बनना चाहती है आईएएस

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लानेवाली सृष्टि बनना चाहती है आईएएस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

Motihari कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। ऐसा ही कर दिखाया है बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाली सृष्टि ने। उसने मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाया है। वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है।

01dl_m_21_01042022_1


उसकी इच्छा है कि वह भविष्य में और बेहतर करते हुए आईएएस बनकर अपने बाबाजी के अधूरे सपना को पूरा करें। यहां बता दें कि सृष्टि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ गांव निवासी सह पेशे से शिक्षक अभिषेक कुमार व गृहिणी श्वेता पांडेय की पुत्री है।

उसकी सफलता पर माता-पिता सहित परिवार के सभी लोगों में खुशी का माहौल है। वह आगे चलकर भी इस तरह के परिणाम को लगातार बरकरार रखते हुए अपने बाबाजी पूर्व प्राचार्य कवल किशोर पांडेय के सपने को पूरा करना चाहती है तथा जिले का नाम रौशन करना चाहती है।

उसने बातचीत के क्रम में बताया कि वह भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि यदि पूरे मन व लगन के साथ परिश्रम किया जाएं, तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। कड़ी परिश्रम के बदौलत हर मुश्किल मुकाम को आसानी से पाया जा सकता है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER