अपराध की राजधानी बन चुकी है बेगूसराय : भाकपा माले

अपराध की राजधानी बन चुकी है बेगूसराय : भाकपा माले

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बेगूसराय । जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा-माले ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को भाकपा-माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोगों ने व्यवसायी बचाओ-शहर बचाओ मार्च निकाल जिला समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

01dl_m_429_01042022_1
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि अपराध की राजधानी बन चुकी है बेगूसराय में आए दिन चोरी, डकैती, हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी घटना आम हो गई है। अपराधियों के तांडव के सामने पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बौना साबित हो गई है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े पिस्तौल लेकर किसी भी व्यवसाय के प्रतिष्ठान में घुस कर उनके जानमाल को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं और जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई एक झटके में लूट लिए जा रहे हैं।पूरे जिले की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

माले नेताओं ने पुलिस पर अपराधियों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पुलिस और सत्ता संरक्षण में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर नहीं पहुंच सकता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनता की सुरक्षा में अपराधियों से मुकाबला करने के लिए भाकपा-माले मैदान में उतरेगी, जिसके बाद कि पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी।

नेताओं ने कहा कि भाकपा-माले विधायक दल ने 31 मार्च को विधानसभा में गिरती कानून-व्यवस्था, माॅब लिंचिंग, सांप्रदायिक उन्माद भड़काने, दलितों-अतिपिछड़ों एवं महिलाओं पर बर्बर सामंती और पितृ सत्तात्मक हमले, अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा प्रचार, लूट की बढ़ती घटनाओं आदि विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उलटे विधायकों को अपमानित किया एवं उन्हें जबरदस्ती बाहर भिजवा दिया, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। पिछले बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों की पिटाई ने तो पूरी दुनिया में बिहार एवं लोकतंत्र को शर्मसार किया था। क्रिमनलाइजेशन, करप्शन एवं कम्युनलिज्म पर नीतीश सरकार जीरो टाॅलरेंस का दावा करती थी, लेकिन आज पूरा बिहार पुलिस-अपराधियों के चंगुल में है।

वक्ताओं ने जिले में अविलंब पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त कर अपराध पर लगाम लगाने, व्यवसायियों एवं आम जनता की जान माल की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग किया है। प्रदर्शन में जिला सचिव दिवाकर कुमार माले के वरिष्ठ नेता चंद्रदेव वर्मा, रविंद्र प्रसाद साह, मुसहरू पासवान, शोभा देवी, कारो देवी एवं सीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम