आवास योजना में लाभुकों से मुखिया एवं वार्ड सदस्य की अवैध वसूली जारी, वायरल ऑडियो ने खोला पोल

आवास योजना में लाभुकों से मुखिया एवं वार्ड सदस्य की अवैध वसूली जारी, वायरल ऑडियो ने खोला पोल

बनकटवा बीडीओ के व्यान भी सवालों के घेरे में, जाँच में विलम्ब होने से आक्रोश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बीडीओ राजा राम पासवान ने पहले तो मुखिया पति का बचाव करते हुये कहा कि मुखिया इस मामले में कुछ नहीं होते, आवास का चयन ग्राम सभा से होता है, हालाँकि बाद में बीडीओ ने कहा ऑडियो की जाँच करके कार्रवाई की जाएगी।

राकेश कुमार

मोतिहारी। जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर मुखिया पति एवं पंचायत के एक वार्ड सदस्य के बीच के बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में हो रहे बातचीत ना केवल सरकार की योजनाओं में पंचायत स्तर पर मचे लूट की कलई खोल रहा है, बल्कि जन-प्रतिनिधियों के बीच रिश्वत की राशी में बंटवारे को लेकर चल रहे कुकुरझोझ स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालाँकि बीएनएम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता परन्तु ऑडियो सोशल मीडिया के तक़रीबन प्रत्येक प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है। मामला है पंचायत के मुखिया पति- अशोक गुप्ता एवं वार्ड 15 के वार्ड सदस्य मनोज यादव का स्थानीय लोग जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

IMG_20220411_191010_475

Read More Motihari Hosts “Shaurya Bednam Utsav’, Citizen Experienced Army life

ऑडियो में आवास योजना में लाभुकों से 20, 000 रुपया वसूली की बात हो रही है, उसी को लेकर मुखिया पति एवं वार्ड सदस्य झगड़ते दिख रहे है। ऑडियो में मुखिया पति कभी अपने पॉवर की बात करते हुये वार्ड को धमकाते हुये दिख रहे है, तो कभी बिना रुपया लिए किसी को इंदिरा आवास नहीं देने की बात कर रहे है। सम्बंधित वार्ड सदस्य मुखिया के विरोधी गुट का होने के कारण भ्रष्टाचार के सिस्टम में मुखिया के साथ नहीं जुड़ना चाहता है, वह अकेले ही फायदा ले लेना चाहता है। ऑडियो से प्रतीत होता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी भी इस खेल में शामिल है। उधर वार्ड पर भी लाभुकों से 20,000 रूपये की वसूली का आरोप लग रहा है। उधर एक मामले में मुखिया पति खुद इंदिरा आवास आवंटन में हुए भ्रष्टाचार को स्वीकार करते हुए कहते है उनके पंचायत में 60% पक्का मकान वालों के नाम योजना के तहत आवास आवंटित की गयी है। आश्चर्य की बात तो ये है कि मुखिया खुद डीएम, एसपी से जाँच की मांग कर रहे है। ऑडियो वायरल होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इधर बनकटवा बीडीओ राजा राम पासवान ने पहले तो मुखिया पति का बचाव करते हुये कहा कि मुखिया इस मामले में कुछ नहीं होते, आवास का चयन ग्राम सभा से होता है, हालाँकि बाद में बीडीओ ने कहा ऑडियो की जाँच करके कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम