लोक स्वातंत्र्य संगठन'' (पीयूसीएल) का जिला सम्मेलन बेतिया में सम्पन्न

लोक स्वातंत्र्य संगठन'' (पीयूसीएल) का जिला सम्मेलन बेतिया में सम्पन्न

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बेतिया लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्थापित देश का अग्रणी मानवाधिकार संगठन ''लोक स्वातंत्र्य संगठन'' (पीयूसीएल) का जिला सम्मेलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेड क्रॉस भवन, बेतिया में सम्पन्न हुआ।

02dl_m_377_02052022_1

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. शमसुल हक ने कहा कि पीयूसीएल का कार्य है मानवाधिकार के प्रति आमजन को जागरूक करना एवं मानवाधिकार के हनन की स्थिति में उसकी निष्पक्ष जांच कर सरकार एवं पुलिस-प्रशासन को न्यायसंगत कार्रवाई के लिए दबाव बनाना है। निवर्तमान सचिव मनोज कुमार ने जिला इकाई के कार्यक्रम एवं गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

रमेश कुमार ने पीयूसीएल की स्थापना, इतिहास एवं इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) आरके चौधरी, प्रो. प्रकाश, पंकज, रामेश्वर प्रसाद, जगदेव प्रसाद ने कहा कि दूसरों के मानवाधिकारों की रक्षा करना स्वयं के मानवाधिकारों को रक्षित करना है। सम्मेलन का संचालन एवं जिला कार्यकारिणी का चुनाव राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जगमोहन कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। जिला इकाई के लिए सर्वसम्मति से प्रो.(डॉ.) आरके चौधरी को अध्यक्ष, ई. सुरेन्द्र नारायण सिन्हा व रामेश्वर प्रसाद को उपाध्यक्ष, रमेश कुमार को सचिव, डॉ. मुकेश कुमार को संयुक्त सचिव, राधाकांत देवनाथ को कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ.शमसुल हक, रामचन्द्र साह, डॉ. पीके चक्रवर्ती, पंकज, मो. सैदुल्लाह, डॉ. जगमोहन कुमार, रेमी पीटर हेनरी, लालबाबू प्रसाद, जगदेव प्रसाद, लीना जॉर्ज, शशि देवी एवं राज्य परिषद सदस्य के रूप में प्रो. प्रकाश, पारस कुमार, संजय कुमार व सिद्धार्थ कुमार को चुना गया। उपस्थित सदस्य मदन बनिक, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार राव, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, डॉ. मयंक रंजन, पुनदेव कुमार, अरविन्द कुमार, इमरान कुरैशी, निर्मल, अरुण कु. वर्णवाल आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम