
किशनगंज । सोशल मीडिया पर बिहार सरकार की जारी अधिसूचना अनुसार बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज (सोमवार) मुझे राज्य सरकार के द्वारा राज्य मंत्री बनाया गया है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट हुआ। आधे घंटे के अंदर-अंदर ही किशनगंज जिले के उनके समर्थक सहित पत्रकार विभिन्न राजनीति दलों के प्रमुख नेता ,पंचायती राज के जन प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में हर्ष व्याप्त हो गयी ।

सोशल मीडिया पर यहां उनके पोस्ट शेयर करने वालों से लेकर हजारों की संख्या में बधाई पोस्ट छाया रहा।इसके अलावे उनके खुद के पोस्ट पर बधाई कॉमेंट आने का सिलसिला जारी है।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज,पूर्णिया एवं अररिया प्राधिकारी क्षेत्र से बीते चुनाव में विजयी होकर विधान पार्षद बनते ही यहां जिला भाजपाईयों एवं उनके समर्थकों के द्वारा राज्य में मंत्री बनाने की लगातार मांग हो रही थी। इसलिए राज्य सरकार ने जन भावना को देखते हुए ही बिहार विधानसभा के उप -मुख्य सचेतक डॉ. दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments