पेड़ से लटका मिला कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर का शव

पेड़ से लटका मिला कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर का शव

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के एक कोरेन्टाईन सेन्टर में निवास कर प्रवासी श्रमिक पप्पू राम का आज गुरुवार की  सुबह शव पेड से लटकते मिला है। सूचना पर परिजन मौके पर पहूंचे और हंगामा किया है। घटना चकिया थाना के शीतलपुर पंचायत के हाताहरपुर गांव की है। प्रवासी श्रमिक करीब 14 दिन पूर्व महाराष्ट्र के कोल्हापुर […]

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के एक कोरेन्टाईन सेन्टर में निवास कर प्रवासी श्रमिक पप्पू राम का आज गुरुवार की  सुबह शव पेड से लटकते मिला है। सूचना पर परिजन मौके पर पहूंचे और हंगामा किया है। घटना चकिया थाना के शीतलपुर पंचायत के हाताहरपुर गांव की है। प्रवासी श्रमिक करीब 14 दिन पूर्व महाराष्ट्र के कोल्हापुर लौटा था। 14 दिनों से कोरेन्टाईन की अवधि पूरा करने के बाद  श्रमिक आज कोरेन्टाईन सेन्टर से छुट्टी होनी थी,कि आज शव मिला है। परिजनों का कहना है कि दस दिन पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाताहरपुर में बने कोरेन्टाईन सेन्टर में भोजन को लेकर दो पक्षों में मारपीट भी घटना हुई थी। वैसे ग्रामीणों का कहना है कि सेन्टर पर रोजाना शराब की पार्टी भी होती रहती थी। ग्रामीणों की सूचना पर कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, चकिया एसडीएम बृजेश कुमार डीएसपी शैलेन्द्र कुमार थाना पुलिस औऱ कल्याणपुर के बीडीओं मौके पर पहूंची है,लेकिन परिजन वरीय अधिकारियों के आने की मांग पर डटे है और पेड से लटके शव को उतारने से रोके हुए है। मृत श्रमिक कल्याणपुर प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के सिरसा पट्टी गांव का निवासी बताया जाता था। जो आज कोनेटाईन के 14 दिन पूरा करने के बाद घर लौटने वाला था। मृतक का भतीजा रमेश कुमार राम ने बताया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर से दो लोगों साथ लौटे थे। उसने बताया कि जब कोरेन्टाईन सेन्टर में शौचालय है तो वे  रात में बाहर कैसे निकले। मिलीभगत से उनकी हत्या किया गया है,जो जांच का विषय है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम