
सहरसा । हाइवा और 16 चक्के वाले ट्रक पर 12 फीट लंबा 5 रेल पटरी लोडिंग करते आरपीएफ टीम ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार ट्रैक लिंकिंग निर्माण के लिए रखी गई थी। फारबिसगंज स्टेशन से रेल पटरी चुराते हुए आरपीएफ की टीम ने पांच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

चोरी किए गए रेल संपत्ति को भी बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलते ही सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी, प्रधान आरक्षी सुरेंद्र रजक सहित आरपीएफ की टीम फारबिसगंज स्टेशन पहुंची। जिसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर सहरसा आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया।
पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।वही पांचों आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी रविंद्र मंडल, पूर्णिया निवासी मो कुर्बान, अररिया निवासी हसनैन मोहम्मद मसूद और नबी हसन शामिल है। फिलहाल आरपीएफ पांचों आरोपियों का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया ललित ग्राम से फारबिसगंज के बीच ट्रैक लिंकिंग का काम किया जा रहा है।
निर्माण के लिए रेल पटरी बिछाई जा रही है। आरपीएफ टीम द्वारा गश्ती के क्रम में अचानक फारबिसगंज स्टेशन से पहले आरपीएफ की नजर हाइवा और 16 चक्के वाले ट्रक पर पड़ी।शक होने पर चुपचाप आरपीएफ मौके पर पहुंची देखा कि पांच रेल पटरी जो कि 12 फीट लंबा था हाइवा पर रखा हुआ था।वही पांचों आरोपी आरपीएफ टीम को देखते ही भागने लगे।जिसे खदेड़ कर आरपीएफ टीम ने पांचों आरोपियों को दबोच लिया। जिसके बाद सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना दी गई।वही शुक्रवार को पांचों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments