बैग छिनतई की कोशिश,एक गिरफ्तार

बैग छिनतई की कोशिश,एक गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड से लोगों ने शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से छिनतई गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी बंगाल के फटाफुकुर का रहने वाला है।

20dl_m_316_20052022_1

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।बहादुरगंज निवासी संवेदक नकिस इमाम धर्मशाला रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से रुपये निकासी के लिए अपने कार से आये थे। तीन लाख 40 हजार रुपये निकालकर बैग में रुपये रखकर वे अपने कार की ओर जा रहे थे।उन्होंने बैग को कार में रखा। तभी आरोपी युवक वहां पहुंच गया और संवेदक से यह कहने लगा कि आपका नीचे कुछ गिर गया है।

संवेदक जमीन में नीचे देखने लगें। तभी आरोपी युवक रुपये कार से निकालकर फरार होने लगा। तभी वहां से पैंथर की टीम भी गुजर रही थी। पीड़ित नकिस ने अपनी साहस का परिचय देते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। इतने में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपी को पकड़ कर सदर थाना लाया गया। जहां पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम