
किशनगंज । शहर के धर्मशाला रोड से लोगों ने शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से छिनतई गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी बंगाल के फटाफुकुर का रहने वाला है।

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।बहादुरगंज निवासी संवेदक नकिस इमाम धर्मशाला रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से रुपये निकासी के लिए अपने कार से आये थे। तीन लाख 40 हजार रुपये निकालकर बैग में रुपये रखकर वे अपने कार की ओर जा रहे थे।उन्होंने बैग को कार में रखा। तभी आरोपी युवक वहां पहुंच गया और संवेदक से यह कहने लगा कि आपका नीचे कुछ गिर गया है।
संवेदक जमीन में नीचे देखने लगें। तभी आरोपी युवक रुपये कार से निकालकर फरार होने लगा। तभी वहां से पैंथर की टीम भी गुजर रही थी। पीड़ित नकिस ने अपनी साहस का परिचय देते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। इतने में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपी को पकड़ कर सदर थाना लाया गया। जहां पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments