
चिरैया, करमावा व पीपराकोठी में तीन घंटे आपूर्ति रही बाधित, जानिए वजह…
मोतिहारी: जिले में रविवार की अल्स्सुबह आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा। जंपर टूटने, बिजली के तार पर पेड़ गिरने व जगह-जगह तार टूटने की सूचना मिली। चिरैया, करमावा, पीपराकोठी में 2-3 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
चिरैया में तार टूटने, करमावा में बिजली के तार पर पेड़ गिर गया। चिरैया में तीन से अधिक घंटे तक बिजली गुल रही। पीपरकोठी में जंपर टूट गया था। पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द बिजली रिस्टोर कर आपूर्ति जल्द बहाल कर दिया गया। शहर में आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति पर हल्का असर पड़ा। तार टूटने आदि की सूचना नहीं मिली।
आंधी-पानी से कुछ देर के लिए विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी। असर कम होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दिया गया। कार्यपालक अभियंता प्रेमराज ने बताया कि आंधी पानी से चिरैया, करमावा, पीपराकोठी में 2-3 घंटे आपूर्ति बाधित रही।
असर कम होने के बाद बिजली रिस्टोर कर जल्द आपूर्ति बहाल कर दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments