
मोतिहारी: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते अपराधियों को हथियार, मादक पदार्थ और स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को पीसी में बताया कि गुरुवार की रात को गुप्त सूचना मिली, कि कुछ अपराधी छपवा रक्सौल रोड में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई की। सुगौली रोड में सड़क किनारे एक उजले रंग का स्कॉर्पियो दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को आता देख बदमाश स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे। छापेमारी टीम ने पीछा कर बंगरी रेलवे गुमटी के पास चारों ओर से स्कॉर्पियों को घेर लिया और सभी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
अपराधियों ने 10 कांड में स्वीकार की संलिप्ता
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया की वे लोग महंगा सामान लदा हुआ ट्रक को टारगेट करते है और उसके ड्राइवर खलासी को नशा का दवा खिलाकर बेहोश कर सड़क किनारे फेक देते है। फिर ट्रक लेकर फरार हो जाते हैं। अगर कोई ड्राइवर ज्यादा विरोध करता है, तो गोली मारकर उसकी हत्या तक कर देते हैं। उसी फिराक में हम लोग इकट्ठा हुए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 10 कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार बंदूक, पांच गोली, एक मोबाइल, 1 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ, एक चाकू और एक स्कार्पियो बरामद हुआ है। अपराधियों ने नालंदा, गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, कुशीनगर, गोरखपुर में घटना को अंजाम दिया है। वहां की पुलिस से संपर्क किया गया है। ताकि, इन अपराधियों को रिमांड पर ले सके। वहीं गिरफ्तार अपराधियो में पांच हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं, तो एक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का निवासी है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments