बुधवार व गुरुवार को तीन घंटे बंद रहेगी पीपराकोठी पावर सब स्टेशन, जानिए वजह...

बुधवार व गुरुवार को तीन घंटे बंद रहेगी पीपराकोठी पावर सब स्टेशन, जानिए वजह...

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। मजुराहां ग्रिड से जुड़े पीपराकोठी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में बुधवार व गुरुवार को तीन घंटे आपूर्ति ठप रहेगी। इसको लेकर विभाग ने समय का निर्धारण कर दिया है। सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ विकास कुमार ने दी।

313

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड अंतर्गत भितहा गुमटी के समीप रेलवे द्वारा विद्युतिकरण संबंधित कार्य होना है। इसको लेकर निर्धारित समय पर आपूर्ति बंद रहेगी।

 रेलखंड पर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा। इस कड़ी में भितहा रेलवे गुमटी के समीप बिजली संबंधित कार्य होगा। बताया जाता है यहां पर ओवर हेड इक्यूपमेंट का मेंटेनेंस व निर्माण कार्य होना है। इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर पर एक उपकरण लगा होता है, इसमें पेट्रोग्राफ लगा रहता है।

जब ट्रेन चलने वाली होती है, तो पहले पायलट पेट्रोग्राफ को उठाता है और वह बिजली के तार से कनेक्ट हो जाता है। तब इंजन को बिजली मिलने लगती है। इस पूरे प्रोसेस को ओवर हेड इक्यूपमेंट कहा जाता है। इसी का मेंटेंनेंस व निर्माण कार्य भी होगा।

 

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम