
अभिराम कुमार, पताही (मोतिहारी)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी- 2021) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। इसमें पूर्वी चंपारण के एक अभ्यर्थी ने डंका बजा दिया है।
नाम है- शुभंकर प्रत्यूष पाठक। वह पताही प्रखंड अंतर्गत पदुमकेर पंचायत के नारायणपुर गांव का निवासी है। शुभंकर ने यूपीएससी की घोषित परिणाम में 11 वां रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरा चंपारण शुभंकर की उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा।
पिता तकनीकी विकास बोर्ड में हैं सचिव
शुभकंर के पिता आरके पाठक केंद्र सरकार में तकनीकी विकास बोर्ड में सचिव पद पर कार्यरत हैं। बेटे की उपलब्धि पर माता-पिता काफी खुश हैं। वहीं परिजन व शुभचिंतकों ने फोन पर बधाई दी है।
आईआईटी धनबाद से किया बीटेक
शुभंकर ने शुरू से ही समाजसेवा को पहली प्राथमिकता दी। इसलिए वह आईएएस बनना चाहता है। लक्ष्य निर्धारित कर उसने पढ़ाई की और यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। बातचीत में शुभंकर ने बताया कि अब वह देश की सेवा करना चाहता है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments