1.jpg)
तुरकौलिया (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा चौक के समीप मोबाइल झपटकर भाग रहे गिरोह के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने बाइक सहित पकड़कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान घिउवाढ़ार का रामबाबू कुमार व तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर सरैया के पवन कुमार के रूप में हुई है।
मामले में पीड़ित ढाका थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी रंजन प्रसाद पाल ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जहां उसने बताया है कि वह बाइक चलाकर अपने घर नरियरवा जा रहा था, इस दौरान सेमरा चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों ने जबरदस्ती उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे।

शोर मचाने पर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों चोर को खदेड़कर पकड़ा गया। जहां रामबाबू कुमार के पॉकेट से मोबाइल बरामद हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को बाइक के साथ दोनों युवकों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार झपटमार गिरोह के सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही बाइक जप्त कर लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments