
मोतिहारी। सदर अस्पताल में इलाजरत एक कैदी की गुरुवार की दोपहर मौत हो गई। वह अरेराज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-11 का निवासी था। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव रख सदर अस्पताल चौक जाम कर दिया। सदर अस्पताल चौक करीब एक घंटे जाम रहा। परिजनों ने आरोप था कि अस्पताल प्रशासन ने दिनेश के इलाज में लापरवाही बरती।

परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ आगजनी व जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि उसे दो दिन पूर्व शराब तस्करी मामले में पुलिस उसे जेल लाई थी, इस बीच उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में गुरूवार की उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति वार्ड में मरीजों का इलाज नहीं होता है, लेकिन उक्त वार्ड में ही दिनेश का इलाज हुआ। बेहतर इलाज नहीं मिलने से दिनेश की मौत हो गई।
शराब तस्करी मामले में पूर्व में भी गया था जेल
दिनेश शराब तस्करी का कार्य करता था। इससे पहले भी शराब तस्करी मामले में उसके जेल जाने की बात कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो अत्यधिक शराब पीने से उसकी तबियत बिगड़ने की वजह रही।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments