दरबार साहिब परिसर में गूंजे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे,  भिंडरावाला और दीप सिद्धू का पोस्टर लहराया

दरबार साहिब परिसर में गूंजे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे,  भिंडरावाला और दीप सिद्धू का पोस्टर लहराया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

चंडीगढ़। आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दरबार साहिब परिसर में चरमपंथियों ने जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यह सब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा सिख कौम के नाम संदेश दिए जाने के समय हुआ। इससे पहले दरबार साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए व अरदास की गई।

operation_721

 आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका के चलते दरबार साहिब परिसर के भीतर व बाहर सादे लिबास में पुलिस रविवार से ही मोर्चा संभाले हुए है। अमृतसर में रविवार को पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया था। पंजाब के आठ जिलों में धारा 144 लागू करके पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पहली बार संगत के लिए अकाल तख्त साहिब के पास एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

 

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान भी अपने समर्थकों समेत अरदास में शामिल होने के लिए पहुंचे। मान के यहां पहुंचते ही युवाओं ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। मान ने भी हाथ हिलाकर समर्थन किया। इसके बाद कुछ समय के लिए दरबार साहिब परिसर का माहौल गरमा गया। एसजीपीसी टास्क फोर्स के जवानों तथा पुलिस ने स्थिति को संभालकर हालात सामान्य किए।

 

 

 

 

 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम