कोलकाता। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने मुख्यमंत्री द्वारा 11 दिन के स्कूल अवकाश की पुन: घोषणा की कड़ी निंदा की है। संगठन ने छुट्टी के आदेश को रद्द कर तत्काल फिर से स्कूल को खोलने की मांग की।
मंगलवार को संगठन की राज्य सचिव कल्पना दत्ता ने जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री के लिए 11 दिन और स्कूल की छुट्टी की घोषणा को लेकर हम अभिभावक, खासकर माताएं काफी चिंतित हैं। कोरोना की वजह स्कूल बंद होने से बच्चों को स्कूल जाने की आदत छूट गयी थी। वापस स्कूल खुले भी तो डेढ़ महीने फिर 11 दिन की छुट्टी बढ़ा दी गई।
क्लास चलते समय उनमें पढ़ने की जितनी इच्छा या ललक पैदा होती है, छुट्टी होती है तो वह पूरी तरह बर्बाद हो जाती है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि जब वे घर में आलस और उन्हें मोबाइल की लत लगती जा रही है, जो स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की तुलना में मानसिक स्वास्थ्य के लिए कहीं अधिक हानिकारक है। हम मांग करते हैं कि इस अनुचित अवकाश आदेश को वापस लेते हुए स्कूल को तत्काल दोबारा खोला जाए।
Comments