
अग्निपथ योजना का हुआ ऐलान, सेना में 4 साल की नौकरी, 6.9 लाख तक का सालाना पैकेज
दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अग्निपथ भर्ती योजना का एलान किया। इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख एवं सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी, उन्हें अग्निवीर सैनिक कहा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें सेवा का कार्यकाल समाप्त होने पर सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
इस योजना के तहत भर्ती होने वाले 75 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, अन्य 25 प्रतिशत अति प्रतिभाशाली युवाओं को सेनाएं रिटेन करेंगी। 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
उनकी ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक की होगी। 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे, जो युवा 10वीं के बाद भर्ती होंगे, उन्हें सेना की ओर से 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments