
बिग ब्रेकिंग: मोतिहारी में नाबालिग लड़की का अपहरण, दो महिला समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज
शशिरंजन, पताही (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकाने खुर्द गांव से एक किशोरी का अपहरण का मामला सामने आ रहा। इसको लेकर 17 वर्षीय किशोरी की मां ने थाना में आवेदन कर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी बुधवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई।

लेकिन, वह सुबह अपने कमरे में सोते नहीं मिली। इसके बाद चिंता बढ़ गई। इसके बाद घर वालों ने काफी खोजबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुत्री के संबंध में जानकारी भी ली। हालांकि, सभी ने उनकी पुत्री को नहीं देखने की बात कही।
इस बीच उनकी पुत्री का किसी नंबर से फोन आया। उसने कहा कि उसे चार से पांच आदमी ने पकड़ लिया है और जंगल में रखे हुए हैं। लेकिन, यह जंगल कहां है उसने नहीं बताया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
किशोरी की मां ने थाना में आवेदन देकर उक्त गांव के सिपाही सहनी, संजू देवी, गीता देवी, भैरो सहनी व शंभू सहनी को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments