
मोतिहारी में सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो ग्रामीण चलाएंगे व्यापक आंदोलन
सुरेश सिंह, सिकरहना (मोतिहारी)। ढाका नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-23 अंसारी टोला के मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा। इससे निकल रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यह स्थिति पिछले लंबे समय है।

प्रशासनिक उदासीनता से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। नियमित साफ-सफाई नहीं होना नाला के ओवरफ्लो की वजह है। विदित हो कि ढाका थाना के बगल से होकर जाने वाली मुख्य सड़क, जो भाया भागवतपुर भलुआहिया से पकड़ीदयाल को जोड़ती है।
इस पर पिछले पांच से छह वर्ष पूर्व पक्की सड़क के साथ नाला की निर्माण हुआ था। लेकिन, ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार ने निर्माण कार्य मनमाने तरीका से कराया। सड़क पर जगह गड्ढे हो आएं हैं। ऐसे में यूं कहें कि गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढ़े तो आश्चर्य नहीं होगा।
बताते चले कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की घनी बस्ती है। सड़क पर दो सौ फीट में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उक्त वार्ड निवासी अब्दुल काजील, उत्तम अंसारी, फेकू अंसारी आदि ने बताया कि पिछले छः वर्षो से यानी जब से सड़क बनी तब से सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी रही है।
इसको लेकर नप व अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम को भी उत्पन्न समस्या को लेकर लिखित शिकायत की। लेकिन, कार्रवाई सिफर रही। ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। समाजसेवी मो. आलम ने बताया कि जलजमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद से लेकर अनुमंडल एवं डीएम को लिखित के साथ मौखिक शिकायत भी की।
लेकिन, अधिकारियों ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। बारिश का मौसम शुरू हो गया। अब जब यह स्थिति है तो आने वाले दिनों में क्या होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। तेज बारिश होने पर घरों में भी नाले का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। इससे कई गंभीर बिमारियां भी हो सकती हैं। अब ग्रामीणों ने आगामी चुनावों में वोट बहिष्कार की धमकी भी दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments