बिहार में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पटना में 70 सहित राज्य में 155 नए केस

बिहार में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पटना में 70 सहित राज्य में 155 नए केस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

 

पटना। बिहार में कोरोना का मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच अभियान के तहत शनिवार को पटना में 70 सहित राज्य में 155 नये कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान की गयी हैं।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 29 हजार 174 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही। पटना में शनिवार को कुल 69 नये और पुराना संक्रमित मिले। इसमें 61 पटना के जबकि आठ अन्य जिलों के हैं।

               download 15

शनिवार को पटना के फुलवारीशरीफ, दानापुर, राजा बाजार से तीन-तीन संक्रमित एक ही परिवार के मिले। जबकि अन्य संक्रमितों में मेहंदीगंज, पाटलिपुत्र कॉलोनी, घोसवारी, आईजीआईएमएस, रामनगर, भागवतनगर, पाटलिपुत्र स्टेशन आदि जगहों के निवासी हैं।

बिहार के भागलपुर में नये संक्रमितों की संख्या 17 है। गया एवं मुजफ्फरपुर में 12-12 नये संक्रमित मिले। बिहार के अन्य जिलों में पांच से कम नये संक्रमित मिले। अररिया, भोजपुर, नालंदा, सारण, प. चंपारण में 1-1, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णियां, सीतामढ़ी में 2-2, लखीसराय, सहरसा, सीवान, वैशाली में 3-3, बांका, जहानाबाद, खगड़िया, रोहतास व दूसरे राज्य से बिहार आए 4-4 व समस्तीपुर में 5 कोरोना संक्रमित पाये गए। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 638 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।

सबसे अधिक 387 सक्रिय मरीज पटना में हैं, जबकि भागलपुर में 39 व गया में 37, मुजफ्फरपुर में 28 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह के अनुसार पटना के अलग-अलग अस्पतालों में कुल नौ संक्रमित भर्ती हैं। इनमें दो पटना के हैं। पीएमसीएच में पांच मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इनमें एक भर्ती हैं। वहीं भागलपुर में 39 व गया में 37, मुजफ्फरपुर में 28 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम