
मोतिहारी में 7.50 ग्राम स्मैक के साथ दो धराया, मास्टरमाइंड की तलाश में छापेमारी तेज
अमलेश कुमार, रामगढ़वा (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर 7.50 ग्राम स्मैक के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी रघुनाथपुर गांव निवासी हरीनारायण साह का पुत्र ओम कुमार व चड़वा निवासी कलाम हवारी का पुत्र शफीक हवारी है। स्मैक का मूल्य 70-80 लाख रूपए बताया जा रहा।

गिरफ्तार दोनों से पुलिस स्मैक व उससे जुड़े कारोबार को लेकर सघन पूछताछ की है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने मामले की पुष्टि की। बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर अपने एक अन्य सहयोगी उचिडिह गांव निवासी राज हरण यादव के साथ बड़े पैमाने पर स्मैक लेकर दूसरी जगह डिलीवरी करने जा रहे थे।
तभी सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस सतर्क हो गई और लोकेशन के आधार पर नरीरगिर चौक पर गश्त करने लगी। तभी एक बस को रोककर सघन जांच की। इसके बाद ओम कुमार व कलाम हवारी के पास से साढ़े सात सौ ग्राम बंडल में बने स्मैक को जब्त कर दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में एक मास्टरमाइंड नकरदेई थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव निवासी मोहम्मद असलम बताया जाता है। इसको लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों कारोबारी से सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments