
अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत भुवनछपरा गांव वार्ड संख्या-14 में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। विवाहिता गांव की राजू कुमार चौधरी की 23 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, पुलिस ने मामले में मृतका के पति की गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी पिछले छह माह पूर्व ही हुई थी।
मृतका के पिता समस्तीपुर जिला के शहर निवासी प्रकाश चौधरी ने पुलिस आवेदन देकर उनकी लड़की को हत्या कर शव को पंखा में लटकाने का आरोप लगाया है। मामले में मृतका के पिता ने पति राजू कुमार, ससुर नागेंद्र चौधरी, सास नीलम देवी, देवर नीरज कुमार व ननद, ननदोई सहित अज्ञात पर आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया है कि उनकी लड़की को ससुराल वाले बराबर टॉर्चर करते हुए मायके से मोटरसाइकिल की मांग करते थे। इसकी जानकारी उनकी लड़की बताया करती थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि मृतका के पति राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments