दूसरे टी-20 में हार से बची भारतीय टीम, आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

दूसरे टी-20 में हार से बची भारतीय टीम, आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

डबलिन। भारत ने बेहद ही रोमांचक दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 4 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 221 रन ही बना सकी।

india beat ireland in 2nd t20_919

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (60 और पॉल स्टर्लिंग (40) ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने केवल 5.4 ओवरों में ही 72 रन जोड़ दिये। रवि बिश्नोई ने स्टर्लिंग को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। स्टर्लिंग ने 18 गेंदों पर 5 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 40 रन बनाए।

हालांकि इसके बाद गेरेथ डिलेनी बिना खाता खोले रन आउट गए। डिलेनी के आउट होने के बाद बालबर्नी और हैरी टेक्टर (39) आक्रमण जारी रखा और टीम को 100 के पार ले गए। 11वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर हर्षल पटेल ने बालबर्नी को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। बालबर्नी ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और सात छक्कों की बदौलत 60 रन बनाए।

लारकेन टकर केवल 5 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार बने। 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने टेक्टर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। हार्दिक ने यह ओवर उमरान मलिक को सौंपा।

उमरान ने पहली पांच गेंदों में 11 रन दिये और आखिरी गेंद पर आयरलैंड को 6 रनों की जरूरत थी, लेकिन मार्क अडेयर इस गेंद पर केवल 1 रन ही बना सके और भारत ने 4 रनों से मैच जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। जार्ज डाक्रेल 16 गेंदों पर 34, और मार्क अडेयर 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट लिया। 

दीपक हुड्डा ने लगाया करियर का पहला शतक

इससे पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारत की शुरूआत खराब रही और ईशान किशन 13 के कुल स्कोर पर केवल तीन रन बनाकर मार्क अडेयर का शिकार बने। इसके बाद दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 176 की साझेदारी की।

189 के कुल स्कोर पर मार्क अडेयर ने सैमसन को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। सैमसन ने 42 गेंदों में 9 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 77 रन बनाए। सैमसन के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव छोटी लेकिन तेज पारी खेली और 5 गेंदों में 15 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने।

इस दौरान हुड्डा ने अपना शतक पूरा किया। हुड्डा 212 के कुल स्कोर पर 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर जोशुआ लिटिल का दूसरा शिकार बने। हुड्डा ने 57 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके बाद बारत के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 13 और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने तीन, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग ने 2-2 विकेट लिया। भारत ने पहला टी-20 सात विकेट से जीता था।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER