
बिग ब्रेकिंग: मोतिहारी में करंट से दादी-पोती की दर्दनाक मौत
शशिरंजन, पकड़ीदयाल (मोतिहारी)। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही। करंट लगने से दादी व पोती दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सिसहनी चकई टोला की बताई जा रही।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार की रात जयनारायण मुखिया की पत्नी फुलमति देवी (48) वर्ष एवं दीपा कुमारी (4) वर्ष एक कमरे में साथ सोए हुए थे।
इस बीच स्टैंड फैन बेड पर जा गिरा। इसमें प्रभाहित हो रही करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे शुभचिंतकों ने सांत्वना दी।
शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिस सदर अस्पताल भेज दिया है।
आसपास के लोगों की उमड़ पड़ी भीड़
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने बताया कि रात में सोने के दौरान शरीर पर स्टैंड फैन गिरने से दादी-पोती दोनों को मौत हो गई। स्टैंड फैन में करंट प्रभाहित हो रहा था।
करंट लगने से हुई मौत: सरफराज
घटना को लेकर पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि करंट लगने से दादी-पोती की मौत हो गई। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Comments