
अमलेश कुमार, रक्सौल (मोतिहारी)। रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार की अल्ससुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलखंड अंतर्गत भेलाही पुल संख्या-39 पर सवारी गाड़ी (05541) के इंजन में अचानक आग लग गई। गाड़ी के इंजन से आग की लपटे तेजी से निकलने लगीं।

इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। यात्री बॉगी से उतर कर इधर-उधर भागने लगे। आग की लपटे तेजी से उठने लगी। इस बीच ट्रेन में मौजूद रेल कर्मियों ने इंजन को बॉगी से अलग कर दिया।
ताकि, आग बॉगी को अपने चपेट में ना लें। इसके बाद यात्रियों में जान में जान आई। इंजन में जब आग लगी, तो कई यात्रियों को इसकी भनक तक भी नहीं लगी। लेकिन, रेल कर्मियों ने आननफानन में यात्रियों को घटना की सूचना दी।
इसके बाद यात्रियों में बॉगी से कूदकर यात्रियों ने अपनी जान बचा ली। ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना पर पहुंचे रेल पदाधिकारियों की मानें, तो अब इन बॉगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाया जाएगा।
रक्सौल जंक्शन से 5.10 बजे यह सवारी गाड़ी खुली, जो नरकटियागंज जाती। इस बीच भेलाही पुल संख्या- 39 के समीप जैसे पहुंची, तो पायलट को ट्रेन के इंजन में आग लगने की जानकारी मिली।
रक्सौल जंक्शन से यह जगह करीब 6 किमी दूरी पर है। आग की लपटे तेजी से उठ रही थी। इस बीच रेल कर्मियों ने सुझबूझ का परिचय दिया और इंजन को बॉगी से अलग कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटनास्थल पर काफी भीड़ देखने को मिली।
स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन के इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद अविलंब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रेन की बॉगी को इंजन से अलग कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच कराई जाएगी। अब दूसरा इंजन लगाकर बॉगी को नरकटियागंज लाया जाएगा। यात्रियों का कहना था कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments