
पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा। सीढ़ियों से गिरने के बाद चोटिल आरजेडी सुप्रीमो इलाज के लिए यहां पर भर्ती कराया गया था। वे आईसीयू में भर्ती हैं।

उनकी सेहत को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि उनकी तबियत फिलहाल स्थिर है। लालू यादव का दाहिना कंधा फैक्चर हो गया है। इस वजह से उन्हें ज्यादा दर्द महसूस हो रही।
डॉक्टर ने पेन किलर दवा दी है, लेकिन इसका डोज बेहद लिमिट किया गया है। इसलिए कि लालू यादव को किडनी की भी बीमारी है।
इस बीच आईसीयू में एडमिट लालू यादव की पहली तस्वीरें सामने आई है। इसमें लालू यादव से उनकी बेटियों ने वीडियो कॉल पर बातचीत की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।
कल भी दिन भर लालू यादव का हालचाल जानने वाले नेताओं का भीड़ जमी रही। शाम में जीतन राम मांझी एवं चिराग पासवान भी हॉस्पिटल पहुंचे थे। लालू यादव को दर्द की वजह से नींद नहीं आ रही थी, बाद में डॉक्टरों ने जब उन्हें दूसरी दवा दी तो लालू सो पाए।
हालांकि लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों का यह भी कहना है कि दवा की ओवरडोज के कारण लालू यादव को रविवार की रात परेशानी शुरू हुई थी।
लालू प्रसाद यादव को रविवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार की सुबह पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को वह घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे। उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर आया था।
लालू की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने ड्राइवर का इंतजार नहीं किया। वह गाड़ी ड्राइव कर पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे।
लालू यादव 10 सर्कुलर आवास पर सीढ़ियों से उतरते वक्त पैर फिसलने की वजह से गिर गए थे। उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। इसके बाद उनका एमआरआई कराया गया। इस दौरान पता चला कि उनके दाएं कंधे में फैक्चर हो गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments