
बीरगंज। नेपाल पुलिस ने कई लोगों से लाखों रूपए ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक छिपहरमई गांव पालिका वार्ड संख्या 3 के 34 वर्षीय नवल किशोर साह कानू है।
कानू पर आरोप है कि उसने कई लोगों से विदेशी रोजगार के लिए मुफ्त टिकट देकर और उन्हें मुफ्त वीजा पर विदेश भेजने की बात कह कर 25 हजार से लेकर दो लाख रूपए तक ठग लिए हैं। मामले को लेकर लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और कानू को गिरफ्तार कर लिया गया। कानू को पुलिस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार किया।
उसके आवास से तीन लाख रूपए नेपाली और एक लाख 48 हजार भारतीय रूपए नकद और आईएमई दस्तावेजों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
बताया जाता है उसके आवास से एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था कि आईएमई के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति की नागरिकता की एक प्रति का उपयोग करके उसकी नागरिकता का उपयोग किए बिना पैसे निकाले गए थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments