
अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। अनुमंडल कार्यालय में अवस्थित लोक शिकायत न्यायालय में मामले की चल रही सुनवाई के क्रम में सीओ के साथ दो लोगों ने अमर्यादित व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

मामले में सीओ, केसरिया प्रवीण सिन्हा ने चकिया थाना में एक आवेदन दिया गया है। इसमें उन्होंने उतरी हुसैनी, जलवा टोला केसरिया निवासी स्व. मो. जान अंसारी के दो लड़कों मो इरफान एवं अब्दुल हन्नान पर सुनवाई के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी देने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात कही।
सीओ ने आवेदन में न्यायालयीय प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने एवं माहौल में भय पैदा करने की भी बात कही गई। अंचलाधिकारी सिन्हा ने आवेदन में अपने साथ किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति में इन दोनों की पूर्ण संलिप्तता मानी जाएगी।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने आवेदन प्राप्त होने एवं दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि करीब एक माह पूर्व सीओ सिन्हा के साथ हुसैनी में इसी तरह का एक मामला सुनने में आया था। जिससे संबंधित ओडियो भी वायरल हुआ था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments