सिंगापुर ओपन-2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु और एचएस प्रणय

सिंगापुर ओपन-2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु और एचएस प्रणय

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

सिंगापुर। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने गुरुवार को सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

singapore open 2022_ pv sindhu_ prannoy hs_622

सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को शिकस्त दी। कोर्ट 1 पर खेलते हुए सिंधु ने अपना मैच 19-21, 21-19, 21-18 से जीता। यह मुकाबला एक घंटे और छह मिनट तक चला। सिंधु ने बेल्जियम की लियान टैन को 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

वहीं, कोर्ट 2 पर खेले गए पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में एचएस प्रणय ने ताइवान के चाउ टिएन-चेन के खिलाफ जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रणय ने चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया। प्रणय पहला गेम हार गए लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला एक घंटे और नौ मिनट तक चला। प्रणय थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे।

इससे पहले बुधवार को, भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने अपने सिंगापुर ओपन 2022 अभियान की विजयी शुरुआत की। नेहवाल ने कोर्ट 4 पर खेलते हुए हमवतन मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-15 से हराया।

वहीं, भारतीय शटलर पी कश्यप पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए। कश्यप को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से हराया।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER