
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का एसएसबी जवानों पर हमला, सब इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल, तीन तस्कर धराएं
अमलेश कुमार, रक्सौल (मोतिहारी)। भेलाही पंचायत के कुकुहिया के समीप एसएसबी ने पिकअप वैन से तस्करी का कपड़ा ले जा रहे तीन तस्करों को पकड़ लिया। वहीं लाखों रूपए की तस्करी का कपड़ा भी जब्त किया।
इस बीच तस्करों का एक समूह ने एसएसबी जवानों पर हमला बोल दिया। घटना बुधवार की देर रात की है। 50 से अधिक की संख्या में पहुंचे तस्कर समर्थकों ने एसएसबी जवानों को घेरने की कोशिश की। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
घटना में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर व दो जवान भी घायल हो गए। एसएसबी की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए एक राउंड फायरिंग की सूचना है। घटना की सूचना पर पहुंचे भेलाही ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग किया।
एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि जवानों ने आत्म सुरक्षा के लिए एक राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया इस दौरान भेलाही निवासी धर्मबीर चौरसिया, संदीप कुमार व मुशहरवा निवासी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं एसएसबी के सब इंस्पेक्टर व दो जवान भी घायल हुए हैं। इनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल में कराया गया। गिरफ्तार तस्कर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments