
भारी पड़ा टशन: मोतिहारी में युवक ने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर डाला फोटो, पहचान कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
मोतिहारी। जिले में युवाओं को कानून का डर नहीं है। पिस्टल के साथ एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो सुगौली थाना क्षेत्र का बताया जाता है। पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है।
वह फुलवरिया पंचायत के राजवंशी महतो का पुत्र कमलदेव महतो है। हालांकि, फोटो कब का लिया गया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। युवक की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि फोटो में दिख रही पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध। या फिर किसी अन्य की।
फोटो में दिख रहा है कि युवक कमरे में बैठकर अपने हाथ में पिस्टल को ऊपर की ओर रखा है। सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो रहा है।
पुलिस ने उस युवक की पहचान कर ली है। युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। बावजूद हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना जुर्म है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments