
मोतिहारी में पीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू, कल भी सात घंटे आपूर्ति रहेगी बाधित
मोतिहारी। मोतिहारी ग्रिड से जुड़े मजुराहां पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में शनिवार व रविवार को 7 घंटे बिजली गुल रहेगी। मजुराहां पीएसएस में नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना है।
पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए है। आपूर्ति बंद की निर्धारित समय सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे रहेगी। नए पावर जानकारी बिजली के एसडीओ विकास कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि नया पावर टांसफार्मर लगाने के क्रम में शनिवार व रविवार दोनों दिन मजुराहां पीएसएस से जुड़े बरियारपुर, बालगंगा, पीपरा, तुरकौलिया व लखौरा फीडर में आपूर्ति ठप रहेगी। इधर, कोटवा पीएसएस भी आज रविवार को चार घंटे बंद रहेगी।
इसमें 33 हजार केवी का फीडर ब्रेकर लगाया जाएगा। पीएसएस में आपूर्ति बंद का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक रहेगी। कार्य के निर्धारित समयानुसार कोटवा बाजार, च्यूटाहां, कांत छपरा, कृषि, मडर डेयरी एवं दिपऊ विशनपुर फीडर में आपूर्ति गुल रहेगी।
बताया जाता है कि दोनों जगहों पर विभाग द्वारा कार्य चल रहा है। इसको लेकर विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। मजुराहां पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद बिजली की आपूर्ति सुदृढ़ होगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments