
मोतिहारी में मोटर चोरी के आरोप में कुर्सी से बांधकर युवक की पिटाई, पुलिस को बुलाकर सौंपा
मोतिहारी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गांव में रविवार को एक युवक की चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की।

ग्रामीणों ने कुर्सी से बांधकर की चोर की पिटाई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि चोर कार से खेत में बंधा मोटर खोलने पहुंचे थे।
एक चोर खेत में बंधा मोटर खोलने लगा। ग्रामीणों की नजर युवक पर पड़ी। ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद रस्सी से कुर्सी में बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की पकड़ से छुड़ा कर चोर को थाना ले आई। वहीं कार में बैठे तीन अन्य चोर कार लेकर फरार हो गया। जानकारी मिल रही है कि भाग रहे चोर की कार को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पकड़े गए चोर की पुलिस ने पहचान कर ली है। वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के अहिरगवां गांव का निवासी मुन्ना ठाकुर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की पकड़ से चोर को मुक्त कराया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्या वह चोरी करने आया था या नहीं?
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments