
शशिरंजन, पताही (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक के समीप शनिवार को एक पागल कुत्ता ने करीब 15 बच्चों को काट लिया।
इनमें अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, मोहम्मद खुर्शीद, बलिराम, सूरज कुमार, मनु कुमार, हरिशंकर दास, दीपक कुमार, सविता कुमारी, विजय राऊत, सोनू कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार आदि थे।
इन बच्चों में कुछ पताही, तो कुछ बैला बेजु गांव का बताए जा रहें। घटना से पताही व इसके आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी की स्थिति रही।
पागल कुत्ता के काटने के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को आननफानन में सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज कर बच्चों को घर भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि शेखपुरवा की ओर से एक सफेद रंग का कुत्ता आया और बच्चों को काटने लगा। लेकिन, जैसे ही ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक वह गायब हो गया।
घटना से झंडा चौक सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन प्रसाद ने दी। इधर, घटना के बाद बच्चों में डर बैठ गया है।
वहीं ग्रामीण में डर है कि फिर कुत्ता आकर बच्चों को काट न लें। हालांकि, ग्रामीण इसको लेकर सतर्क हैं। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की मानें, तो पागल कुत्ता के काटने से गंभीर बिमारी हो सकती है। वहीं बच्चों को कुत्तों से नहीं उलझने की सलाह दी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments