मोतिहारी का लाल प्रतिष्ठित कबड्‌डी लीग में मचा रहा धमाल, देश के लिए खेलना है सपना

मोतिहारी का लाल प्रतिष्ठित कबड्‌डी लीग में मचा रहा धमाल, देश के लिए खेलना है सपना

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

हर्षित कुमार, मोतिहारी। मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है, हौसला है तो फिर फासला क्या है… किसी शायर का यह शेर कबड्‌डी खिलाड़ी विकास कुमार पर सटीक बैठ रहा।

43

शहर के अगरवा मुहल्ला निवासी 16 वर्षीय विकास कुमार ने मेहनत व काबलियत की बदौलत कबड्‌डी खेल में अलग मुकाम स्थापित किया है। हरियाणा में चल रहे जस्ट कबड्‌डी लीग में विकास ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है।

कबड्‌डी खेल की रेडिंग व डिफेंस दोनों विधा में प्रदर्शन से खेल पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह लीग में भाग ले रही 12 टीमों में से एक असम अटैकर टीम का कैप्टन है। वहीं टीम में बिहार का एकमात्र सदस्य भी है। चार मैचों में अब तक विकास ने 20 से अधिक प्वाइंट बनाएं हैं।

विकास ने पांच वर्ष पूर्व कबड्‌डी खेलने शुरू की। अपने खेल में सुधार कर वह इस मुकाम तक पहुंचा। इससे पहले जिलास्तर व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में पूर्वी चंपारण का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा साबित की।

जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक कश्यप ने बताया कि विकास की सबसे बड़ी खास बात यह है कि वह हमेशा अपने खेल को बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत रहा।

वहीं अनुशासन में रहकर खेल की बारिकियां सिखी। किसी भी खिलाड़ी को मुकाम स्थापित करने में अनुशासित होना बेहद जरूरी है।  

बातचीत में विकास ने बताया कि देश की ओर से खेलना उसकी दिली तमन्ना है। इस दिशा में वह लगातार मेहनत कर रहा।

वहीं देश की प्रतिष्ठित लीग प्रो. कबड्‌डी लीग में भी अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहता है। वह प्रो. कबड्‌डी लीग से मुकाम हासिल करने वाले पवन सेहरावत को अपना आदर्श मानता है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम