
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 1.2 लाख रूपए की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र के उत्तरी गवन्द्रा पंचायत स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

बाइक सवार अपराधी बैंक के कैश काउंटर और सेफ में रखे एक लाख दो हजार पांच सौ रूपए लूट ली और भाग निकलें।
घटना के संबंध में बैंक के कैशियर पुनित कुमार ने बताया कि दो अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधी दोपहर बैंक पहुंचे। सभी अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए थे।
बैंक में घुसते ही अपराधियों ने कैशियर एवं मौजूद लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया। बताया जाता है कि अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
इसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग से बैंक के मुख्य द्वार पर दीवार में निशान भी हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी साहेबगंज की तरफ भागने में सफल रहें।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने मौके पर पहुंच बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments