राजस्थान से आ रही खगड़िया के दम्पति की मुजफ्फरपुर में भर गई गोद, चलती ट्रेन में जन्मा बच्चा

राजस्थान से आ रही खगड़िया के दम्पति की मुजफ्फरपुर में भर गई गोद, चलती ट्रेन में जन्मा बच्चा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मुजफ्फरपुर। खगड़िया की महिला ने रविवार दोपहर तीन बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच तुर्की के पास चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया।

25

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

हिना देवी पति सुरेंद्र के साथ उदयपुर सिटी-नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से राजस्थान के अलवर से खगड़िया लौट रही थी। दोनों स्लीपर कोच नंबर चार में सवार थे।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर सुष्मिता कुमारी व एलबी खान की देखरेख में महिला व बच्चे को ट्रेन से उतारा गया।

रेलवे के चिकित्सक डॉ. शालीग्राम चौधरी ने जच्चा-बच्चा का प्रारंभिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल भेज दिया।

डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है। महिला खगड़िया के अरौली थाना के मेघौना की निवासी है। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे जंक्शन पर खड़ी रही, जबकि यह ट्रेन अपने नियत समय से पांच घंटे विलंब से आयी थी।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम