
आफताब आलम, तुरकौलिया (मोतिहारी)। मोतिहारी-अरेराज मुख्य पथ लक्ष्मीपुर गदरिया ट्रेक्टर एजेंसी के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

मृतक पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौना नौआडीह गांव का निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार बताया जा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की।
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, वह आईटीआई का छात्र था।
गुरूवार की सुबह वह अपने गांव से साइकिल से मोतिहारी आ रहा था, इस बीच ट्रेक्टर की ठोकर से उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद मनीष के घर पर चित्कार मच गया। सभी का रो-रोकर कर बुरा हाल है।
पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है और थाना ले आई है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह रघुनाथपुर में डेरा लेकर पढ़ाई करता था। रघुनाथपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ट्रेक्टर चालक घटना के बाद बाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments