
मोतिहारी में सीएसपी सेंटर से 5.45 लाख रूपए की लूट, अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
मोतिहारी। जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। शनिवार की दोपहर अपराधियों ने सीबीआई की संचालित सीएसपी ब्रांच में लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच-27 के गढ़वा खजुरिया की है। अपराधियों ने हथियार के बल पर 5.45 लाख लूट ली।
वहीं दो राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाया। इसके बाद भाग निकलें। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार का स्टाफ ग्राहकों को पैसा दे रहा था। अभी एक ही ग्राहक को पैसा दिया था कि इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अपराधी हथियार लहराते हुए सीएसपी में घुसे और रखे 5.45 लाख लूट ली।
इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।
इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति रही। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मौजूद ग्राहकों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
कोटवा थानाध्यक्ष ने बताया की घटनास्थल से एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास में लगे कैमरे के फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान में जुट गई है। अपराधी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments