चीन के रवैये से जापान आक्रामक, तैनात कर सकता है 1,000 किमी लंबी दूरी की मिसाइलें

चीन के रवैये से जापान आक्रामक, तैनात कर सकता है 1,000 किमी लंबी दूरी की मिसाइलें

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

टोक्यो। जापान का रुख चीन की बढ़ती सामरिक गतिविधियों के खिलाफ आक्रामक हो गया है।

taivan_991

चीन को माकूल जवाब देने के लिए जापान सामरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए 1,000 किलोमीटर लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों की तैनाती पर विचार कर रहा है।

यह जानकारी जापान के प्रमुख दैनिक अखबार योमीरी ने रविवार को दी। अखबार ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा है कि इन मिसाइलों को वर्तमान हथियारों के स्थान पर तैनात किया जाएगा।

ताकि मौजूदा सीमा 100 किलोमीटर (62 मील) से 1,000 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सके। अखबार ने कहा है कि यह मिसाइलें मुख्य रूप से दक्षिणी नानसेई द्वीपों के आसपास तैनात होंगी।

सामरिक बेड़ाउत्तर कोरिया और चीन के तटीय क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम होगा। अखबार का कहना है कि जापान के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जापान ने अपने सैन्य खर्च में तो इजाफा किया है पर वह लंबी दूरी की मिसाइलों को तैनात करने से परहेज करता रहा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा के बाद चीन ने कड़ा रुख अपनाया है।

बीजिंग ताइवान के पास और जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में मिसाइलें दाग चुका है। चीन ने इस माह के पहले सप्ताह में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर के ताइवान से जाते ही ताइवान के दक्षिण और पूरब के जल क्षेत्र में अब तक अपना सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया।

चीन की इस घेरेबंदी से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। चीन ने 4 अगस्त को तड़के ताइवान के अलग-अलग जल क्षेत्रों में युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों से फायरिंग की और कम से कम 11 डोंगफेंग बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में 22 लड़ाकू विमान भी घुसे। यह महत्वपूर्ण है कि चीन लंबे समय से ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और दूसरे देशों के नेताओं की वहां की यात्रा का विरोध करता है। 1996 में भी चीन ने ताइवान के चारों तरफ जल क्षेत्र में मिसाइलें दागी थीं।

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन कह चुकी हैं कि उनका देश चुनौतियों के सामने कभी भी घुटने नहीं टेकेगा। ताइवान संघर्ष को उकसाएगा नहीं, लेकिन मजबूती के साथ अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करेगा।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम